ट्रांस हिंडन, संवाददाता। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रविवार को मकनपुर में माता चौक पर संवेदना सोसायटी फॉर मेंटल हेल्थ सोसाइटी के पॉलीक्लीनिक पर शिविर का आयोजन किया गया। सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जयसवाल ने शिविर का शुभारंभ किया। डॉ. विनय भट्ट, डॉ. एस श्रीवास्तव, डॉ.रश्मि, डॉ. पुनीत पांडेय, डॉ. संजय सिन्हा और डॉ. संजीव त्यागी ने शिविर में आए 109 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। सभी की अलग-अलग जांच निःशुल्क की गईं और इनके आधार पर चिकित्सकों ने परामर्श दिया। बीमारियों के लक्षण गर्मी से बचाव की भी जानकारी दी। उजागर फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवानी जैन, महासचिव सचिन सोनी, पार्षद राधेश्याम त्यागी, राजकुमार त्यागी व रवीश आदि मौजूद रहे।