प्रयागराज। यूपी बोर्ड से संबद्ध 27 हजार से अधिक स्कूलों में सभी गतिविधियां और कॅरियर काउंसिलिंग शनिवार को होंगे। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल की ओर से 2024-25 का शैक्षणिक सत्र का कैलेंडर शुक्रवार को जारी किया गया। नए कैलेंडर में सबसे अहम बदलाव किया गया है कि सभी प्रकार की गतिविधियां और कैरियर काउंसिलिंग के लिए शनिवार का दिन निर्धारित किया गया है। हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को भोजनावकाश के बाद दो पीरियड में कॅरियर काउंसिलिंग की कक्षाएं चलेंगी। इसकी जिम्मेदारी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान को दी गई है।