मेरठ। चौ.चरण सिंह विवि ने स्नातक स्तर पर एनईपी बीए, बीकॉम, बीएससी छठे सेमेस्टर के छात्रों को बड़ी राहत दे दी है। द्वितीय सेमेस्टर में गलत माइनर, स्किल और को-कुरिकुलर विषय गलत भरने अथवा इनमें फेल छात्र अपने छठे सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा के साथ बैक पेपर दे सकते हैं। विवि ऐसे छात्रों के लिए 12 से 15 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरवाएगा। छात्र यह फॉर्म 16 अप्रैल तक कॉलेजों में जमा करेंगे। विवि के अनुसार छठे सेमेस्टर के साथ द्वितीय सेमेस्टर का बैक भरने की अनुमति केवल माइनर, स्किल और को-कुरिकुलर विषयों में होगी। सामान्य स्थिति में छठे सेमेस्टर के साथ द्वितीय सेमेस्टर के बैक की अनुमति नहीं है।