गाजियाबाद। माहे रमजान में दुनियादारी से अलहदा एहतेकाफ ( विशेष इबादत) में बैठने वालों की इबादत की मियाद आज पूरी हो जायेगी। एहतेकाफ में बैठने वाले आज चांद के दीदार होने के बाद परदे से बाहर आएंगे और अपने प्यारों से मिलकर कल ईद मनाएंगे। वहीं दूसरी तरफ पूरा महीना रमजान रखने और इबादत करने वाले भी ईद की तैयारी को लेकर उत्साहित हैं। बाजार भी खरीदारों से देर शाम तक गुलजार हैं।