ट्रांस हिंडन। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के उपनिदेशक के दो फ्लैटों पर दबंगों ने कब्जा कर लिया। पता चलने पर उन्होंने खाली करने को कहा तो आरोपी नहीं माने। नोटिस का भी जवाब नहीं दिया तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की, जिसके आधार पर थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि प्रयागराज में तैनात एसएससी के उपनिदेशक बिजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने राधे कृष्ण व सोनू कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बिजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 14 मार्च 2016 को शालीमार गार्डन स्थित निधि पैराडाईज के दो फ्लैट खरीदे थे। नवंबर 2023 में वह फ्लैट देखने आये तो पता चला कि उनके दोनों फ्लैटों में लोग रह रहे थे। उनके लगाए ताले तोड़कर कब्जा किया गया था। पड़ताल की तो एक फ्लैट में राधे कृष्ण व दूसरे में सोनू कुमार ने कब्जा किया था। शिकायतकर्ता के मुताबिक उन्होंने फ्लैट खाली करने को कहा तो आरोपियों ने मना कर दिया। बाद में नोटिस भी नही लिया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। एसीपी का कहना है कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। छानबीन कर आगे की कार्रवाई करेंगे।