ट्रांस हिंडन। मकनपुर में शनिवार दोपहर झुग्गियों में भीषण आग लग गई, जिस कारण 41 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। आग लगते ही तेजी से फैली और इसकी चपेट में आकर एलपीजी के 10-12 सिलेंडर धमाके के साथ फटकर काफी दूर तक जाकर गिरे। गनीमत रही कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ और दमकल टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।