ट्रांस हिंडन। वैशाली सेक्टर तीन के एफ ब्लॉक में 32 मीटर कॉलोनी में मंगलवार शाम खतरनाक प्रजाति के अमेरिकन बुली कुत्ते ने 18 वर्षीय युवक पर हमला कर दिया। करीब एक मिनट तक कुत्ता उसे नोचता रहा। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। गंभीर हालत में युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं नगर निगम की टीम ने कुत्ते को एनीमल बर्थ सेंटर भिजवाकर उसने पालने वाले की छानबीन शुरू कर दी है।