ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने अवैध ड्रग्स फैक्ट्री का ख़ुलासा किया है। फैक्ट्री सेक्टर ओमीक्रोन वन में एक मकान में चल रही थी। कोतवाली पुलिस ने चार नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, काफी मात्रा में एमडीएमए ड्रग्स और ड्रग्स तैयार करने के उपकरण आदि सामान बरामद किये हैं। आपको मालूम है कि यहां पहले भी अवैध ड्रग्स फैक्ट्री पकड़ी जा चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।