- स्वाट टीम, ककोड़ और चोला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए बदमाश
- बदमाशों की फायरिंग पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हुए बदमाश
ककोड़/बुलंदशहर, हिटी। गोकशी करने के आरोपी बदमाशों से मुठभेड़ में स्वाट टीम, ककोड़ और चोला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में छह बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों समेत नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों से पुलिस ने दो कार, बड़ी तादाद में असलाह और गोकशी के औजार बरामद किए हैं।
एसपी क्राइम डॉ. राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने सूचना के आधार पर लड़ूकी बंबे के पास ने चेकिंग शुरू कर दी। उसी समय दो संदिग्ध कार आती हुई दिखाई दी। इशारा करने पर भी बदमाश नहीं रूके। टीम ने बदमाशों का पीछा कर कार को रोक लिया। बदमाशों ने घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में यामीन, जुनैद, युनुस, शोएब गोली लगने से घायल हो गए। दूसरी कार को चोला पुलिस ने फतेहपुर जादौन के पास बैरियर लगाकर रोक लिया। बदमाश कार को तेजी से मोड़कर भागने लगे। जिससे कार पेड़ से टकरा गई। बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में इरशाद और कृष्ण गिरी गोली लगने से घायल हो गए। इस दौरान पुलिस ने जावेद और सुहेल को गिरफ्तार कर लिया।
मेरठ, गाजियाबाद के निवासी हैं बदमाश
घायल बदमाश की पहचान यामीन पुत्र दीवान खां निवासी वैर थाना ककोड़, जुनैद पुत्र अय्यूब निवासी गांव पूर्वा फैय्याज अली थाना देहली गेट मेरठ, युनुस उर्फ बौना पुत्र शाहबुद्दीन कुरेशी निवासी गांव हर्रा थाना सरूरपुर खुर्द मेरठ, शोएब उर्फ छोटे उर्फ कादर पुत्र अय्यूब कुरेशी निवासी जली कोठी कोठिया दानश वाली गली थाना देहली गेट मेरठ, इरशाद पुत्र साबुद्दीन निवासी हर्रा थाना सरूरपुर मेरठ, कृष्ण गिरी पुत्र लेखराज गिरी निवासी शादनगर थाना जानी मेरठ, शाहआलम पुत्र छोटे खां निवासी जलखा थाना निवाड़ी गाजियाबाद, जावेद पुत्र अय्यूब निवासी घंटाघर थाना देहली गेट मेरठ, सोहेल पुत्र इलिआस निवासी ईदगाह बस्ती फिरदौज मस्जिद के पास कस्बा और थाना मुरादनगर गाजियाबाद के रूप में हुई हैं। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से दो कार, सात तमंचे, आठ कारतूस, छह खोखे, एक मिस कारतूस, एक चाकू व गोकशी में प्रयुक्त औजार बरामद किए गए हैं।