ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। इंदिरापुरम और नोएडा के लोगों को 13-15 अप्रैल के बीच तीन दिन के लिए गंगाजल नहीं मिलेगा। मेन फीडर लाइन की मरम्मत के लिए सिद्धार्थ विहार स्थित 240 एमएलडी के प्लांट को बंद किया जाएगा। तीन दिन तक गंगाजल न मिलने से लोगों को काफी समस्या होगी।
सिद्धार्थ विहार प्लांट से 240 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति की जाती है। 192 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति नोएडा को होती है और बाकी इंदिरापुरम के अलग-अलग इलाकों में आपूर्ति की जाती है। गंगाजल प्लांट प्रभारी उन्मेश शुक्ला ने बताया कि नोएडा को भेजे जाने वाले गंगाजल की मेन फीडर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस कारण नोएडा के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। गर्मी के मौसम को देखते हुए इसकी मरम्मत के लिए प्लांट को बंद किया जा रहा है। छजारसी के पास खुदाई कर लाइन की मरम्मत की जाएगी।