- बरेली निवासी डायरेक्टर से देश-विदेश में कराया भुगतान, मुनाफा भी हड़पा
- कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में दो नामजद समेत चार के खिलाफ मुकदमा
बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइंस निवासी डायरेक्टर को नोएडा की इनोचेन डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने देश-विदेश में भुगतान व निवेश कराकर करीब आठ करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली दो नामजद समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सिविल लाइंस निवासी चंदन कुमार पासवान का कहना है कि उनकी कंपनी वेलकिन जोन इंडिया कपड़े बनाने का काम करती है। नोएडा की कंपनी के मालिक शाहबाज खां दो साल पहले कुछ लोगों के साथ पूर्व डायरेक्टर नितिन जायसवाल के आवास पर बरेली आया और फिर उन लोगों में कारोबार की सहमति बनी थी। पूर्वांचल रॉयल सोसाइटी नोएडा निवासी शाहबाज और उसकी पत्नी आयशा के साथ उन्होंने 22 माह व्यापार किया। इस दौरान उन्होंने देश-विदेश की कई कंपनियों में उनसे रुपये ट्रांसफर कराए। यह रकम साढ़े पांच करोड़ और ढाई करोड़ रुपये करीब मुनाफा है। जब उन्होंने शाहबाज से हिसाब मांगा गया तो उन्हें फर्जी दस्तावेज थमा दिए। मूल दस्तावेज मांगने पर वह टालमटोल करने लगा। काफी कोशिश के बाद आठ मार्च को आरोपी ने बैठकर बात की तो वह भड़क गया और जान से मारने की धमकी देने लगा। असली दस्तावेज देने के बदले दस लाख की रंगदारी मांगी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो उन्होंने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।